ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 के शुरु होने में कुछ महीनों का समय बचा है और इस बार क्रिकेट का महाकुंभ इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई, 2019 से 14 जुलाई, 2019 तक खेला जाना है। अपने घर में हो रहे विश्व कप में म़ेजबान इंग्लैंड पहली बार इस खिताब को जीतना चाहेगी। पिछले दो बार विश्व कप को मेज़बान देशों ने ही जीता था जिसमें 2011 में भारत और 2015 में ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन बनी थी।
विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करके स्टार खिलाड़ी सुपरस्टार और फिर धीरे-धीरे क्रिकेट के लेजेंड बन जाते हैं। विराट कोहली, जो रूट और ट्रेंट बोल्ट जैसे स्टार खिलाड़ी इस बार के टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने को बेताब होंगे तो वहीं टूर्नामेंट के दौरान कुछ खिलाड़ी चौंकाने वाली संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं।
इस बार का टूर्नामेंट क्रिस गेल, महेन्द्र सिंह धोनी, रॉस टेलर और हाशिम अमला जैसे दिग्गजों के लिए आखिरी विश्व कप साबित हो सकता है। एक नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिन्होंने 2015 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार विश्व कप में वे नहीं खेलेंगे।
#5 मोर्ने मोर्कल
2015 विश्व कप में मोर्ने मोर्कल की शानादार फॉर्म ने दक्षिण अफ्रीका को काफी ज़्यादा फायदा पहुंचाया था। अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैच में 17 विकेट झटके थे। उनकी शानदार गेंदबाजी का शिकार महेन्द्र सिंह धोनी, ब्रैंडन मैकलम, कुमार संगकारा और ब्रैंडन टेलर जैसे स्टार बल्लेबाज भी बने थे।
उन्होंने टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मनुका ओवल पर किया था जहां उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 9 ओवरों में 34 देकर 3 विकेट झटके थे। मोर्कल ने 16 फरवरी, 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मोर्कल विश्व कप 2015 में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं