#2 पार्थिव पटेल
2002 में 17 वर्षीय पार्थिव पटेल ने ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। पार्थिव ने बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों के साथ एक आशाजनक नोट पर शुरुआत की और 2004 के पाकिस्तान दौरे तक विदेशों में कई सराहनीय पारी खेली। हालांकि, बाद में सीरीज में उन्होंने बहुत खराब विकेटकीपींग के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
हालांकि, घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन की वजह से वे कभी चयनकर्ताओं की रडार से बाहर नहीं थे, शायद इसीलिए उन्होंने कई बार टीम में कमबैक भी किया लेकिन अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। पटेल को 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ और 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका मिला और उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन के साथ दिखाया कि वो अभी भी टीम में अपनी दावेदारी रखते हैं।
वनडे रिकॉर्ड: मैच: 38, रन: 736
टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड: मैच: 02, रन: 36
टेस्ट रिकॉर्ड: मैच: 25, रन: 934
यह भी पढ़ें: भारत के 5 क्रिकेट स्टेडियम जहां खेला जा सकता है 2023 के विश्व कप का फाइनल मैच