#4 दिनेश कार्तिक
कुछ महीने पहले निदाहास ट्रॉफी फाइनल में भारत को अंतिम बॉल पर पांच रनों की जरूरत थी और कार्तिक ने छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। उन्होनें उस मैच में 8 गेंदों मे 29 रन की पारी खेली। धोनी से पहले और पार्थिव पटेल के बाद अपने अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत करने के बाद कार्तिक ने जल्दी ही अपने क्रिकेट कौशल से टीम में जगह बना ली थी लेकिन वक्त के साथ उनका प्रदर्शन खराब होता गया और उन्होंने टीम में अपनी जगह खो दी।
फिर धोनी आए और बाकी इतिहास है। 2007 इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कार्तिक ने एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में टीम में वापसी की। उन्होंने इस सीरीज में भारत के लिए काफी रन बनाए। 2018 में उन्होंने खुद को भारत के लिए एक विश्वसनीय फिनिशर के रूप में स्थापित किया और वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी पेश की है।
वनडे रिकॉर्ड: मैच 86, रन: 1663
टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड: मैच : 27, रन: 352
टेस्ट रिकॉर्ड: मैच : 26, रन: 1025
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जो 2019 में अपना पहला विश्व कप खेल सकते हैं