भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज जीतने पर उनका ध्यान केन्द्रित है। सीरीज जीतना उन्होंने सबसे बड़ी बात बताते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपना पूरा फोकस इस पर कर रहे हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास के पहले दिन इशांत शर्मा ने ये बातें कही है।
इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि हम व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचते हुए टीम प्रयास के बारे में विचार कर रहे हैं और सीरीज जीतना लक्ष्य रहेगा। अभ्यास मैच के बारे में उन्होंने कहा कि हमें एक टोन सेट करना होगा। यह आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि परिस्थतियाँ अलग है और काफी समय बाद ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। मेजबान टीम के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी खेल रहा हो, वे अच्छे हैं। हम उन्हें हराना चाहेंगे। किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे।
गौरतलब है कि पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को ख़ासा परेशान किया था। इस बार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दोनों टीम के साथ नहीं होंगे। बॉल टैम्परिंग मामले में ये दोनों एक साल का प्रतिबन्ध झेल रहे हैं। इस तरह कंगारू टीम के लिए टीम इंडिया को हराना आसान नहीं होगा।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं लेकिन टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। तैयारियों के लिहाज से ये दोनों खिलाड़ी गेंदबाजों को नेट्स पर मदद करेंगे हैं। खबरों के मुताबिक सिडनी में हुए तीसरे टी20 से पहले डेविड वॉर्नर पहुँच गए थे। उन्होंने वहां कुछ गेंदबाजों के साथ अभ्यास भी किया। मिचेल स्टार्क के अनुसार कोच से बात हुई है कि कौन से गेंदबाजों को स्मिथ और वॉर्नर के सामने गेंदबाजी करनी है क्योंकि टेस्ट सीरीज के लिए यह काफी अहम रहने वाला है।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें