ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्‍तान टिम पेन ने संन्‍यास के बाद की बताई अपनी योजना, क्रिकेट में यह काम करने के दिए संकेत

Sheffield Shield - WA v TAS: Day 2
टिम पेन ने क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद कोचिंग करने के दिए संकेत

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व कप्‍तान टिम पेन (Tim Paine) ने संन्‍यास लेने के बाद कोचिंग करने के संकेत दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि वो क्रिकेट के खेल में शामिल रहना चाहते हैं। पेन ने 17 मार्च को तस्‍मानिया (Tasmania) और क्‍वींसलैंड (Queensland) के बीच शेफील्ड शील्‍ड (Sheffield Shield) मैच के बाद घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लिया था।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत करते हुए पेन ने कहा कि उनके संन्‍यास का पल भावुक था, लेकिन साथ ही उन्‍होंने जोर दिया कि वो क्रिकेट में शामिल रहेंगे। याद दिला दें कि 2021 में एशेज सीरीज से एक सप्‍ताह पहले टिम पेन ने ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पद से इस्‍तीफा दे दिया था और उस सीरीज में उन्हें टीम में भी नहीं शामिल किया गया था।

पेन के इस्‍तीफे के बाद पैट कमिंस ने ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट टीम की कमान संभाली और टीम को एशेज सीरीज जीत दिलाई थी। टिम पेन ने कहा, 'जिस चीज से आप ज्‍यादा प्‍यार करते हैं और पूरी उसकी चिंता करते हैं, उससे आगे बढ़ना भावुक होता है, लेकिन मैं क्रिकेट खेल में शामिल रहूंगा।'

टिम पेन ने कहा कि उन्‍होंने अपने घरेलू करियर का सकारात्‍मक अंत किया और साथ ही कहा कि तस्‍मानिया में अपने घरेलू मैदान पर करियर समाप्‍त करके अच्‍छा महसूस कर रहे हैं।

पेन ने कहा, 'मैं बस तस्‍मानिया के साथ एक और साल रहना चाहता था और अच्‍छी यादों के साथ सकारात्‍मक अंदाज में खत्‍म करना चाहता था। वापसी करके ऐसा कर पाना और अपने होम ग्राउंड पर आखिरी मैच खेलना सुखद अनुभव रहा।'

बता दें कि टिम पेन ने 35 टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्‍व किया, जिसमें से 23 मैचों में कप्‍तानी की। बता दें कि टिम पेन के बिना ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में भारत का दौरा किया था, जहां चार मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में उसे 1-2 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

Quick Links