Australia cricketer Nathan Bracken Cricket life: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन अपने जमाने के काफी खतरनाक बॉलर थे। उनके सामने हर एक बल्लेबाज के पसीने छूट जाते थे। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी उनके आगे नहीं टिक पाते थे। सहवाग का नाम दुनिया के टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में आता है। यहां तक कि जब सहवाग बल्लेबाजी करते थे तो उनके सामने हर टीम के गेंदबाज आने तक से डरते थे। वीरेंद्र सहवाग अपनी आकाम्रक बल्लेबाजी का लोहा मनवाते थे। लेकिन क्रिकेट जगत में एक ऐसा बॉलर था जिसके सामने अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे।
बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धुरंधर गेंदबाज नाथन ब्रेकन की। ब्रेकन ने 2001 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2009 में संन्यास का ऐलान कर दिया था। ब्रेकन की गेंदबाजी के चर्चे हर जगह थे। उस वक्त उनको टीम करोड़ों रूपए देने को तैयार थीं खेलने के लिए, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही मंजूर था। आप सोच सकते हैं कि जिस क्रिकेटर को करोड़ों रूपए मिल रहे हों खेलने के लिए आज वह मामूली सी नौकरी कर रहा है। आज हम आपको नाथन के जीवन के कुछ किस्सों के बारें में बताएंगे।
आरसीबी ने दिया था करोड़ों का ऑफर
नाथन ब्रेकन की गेंदबाजी के चर्चे हर जगह थे। जिसकी वजह से नाथन को 2011 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी आरसीबी ने करोड़ों रूपए का ऑफर दिया था, क्योंकि आरसीबी नाथन को अपनी टीम का मुख्य गेंदबाज बनाना चाह रही थी। लेकिन उन्होंने उस वक्त यह ऑफर ठुकरा दिया था। वक्त ने ऐसी करवट ली कि आरसीबी के ऑफर को ठुकराने वाले ब्रेकन मामूली सी नौकरी करके अपना गुजारा कर रहे हैं।
कंपनी में मैनेजर की नौकरी करने को मजबूर
ब्रेकन 2008 से अपनी घुटने की चोट की वजह से काफी परेशान रहे हैं जिसकी वजह से वह ज्यादा लंबे समय इंटरनेशनल किक्रेट नहीं खेल पाए और 2009 में संन्यास की घोषणा कर दी थी। फिर 2011 में उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अपनी गेंदबाजी से अच्छे- अच्छे बल्लेबाजों का पसीना छुडा देने वाले नाथन का समय ऐसा पलटा कि अब वो अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए एक कंपनी में अकाउंट मैनेजर के पद पर काम करते हैं। अगर नाथन चोटिल ना हुए होते तो आज उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए होते।