ऑस्ट्रेलिया (Australia) सहित वर्ल्ड क्रिकेट के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का निधन हो गया है। हार्ट अटैक की वजह से वॉर्न का निधन होना बताया गया है। शेन वॉर्न की उम्र महज 52 साल थी। टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वॉर्न दूसरे नम्बर पर थे।वॉर्न के मैनेजमेंट ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह अपने विला में अचेत मिले। इसके बाद डॉक्टरों के काफी प्रयासों के बाद भी उनको जीवित नहीं किया जा सका।शेन वॉर्न के तीन बच्चे हैं। अपनी लेग स्पिन के जादू से उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अलग नाम हासिल किया था। कमेंट्री में भी उन्होंने अपने हाथ आजमाए थे। इस तरह से उनके निधन से हर कोई स्तब्ध है। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने कहा कि महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वार्न नहीं रहे। जीवन बहुत नाज़ुक है, लेकिन इसे समझ पाना बहुत मुश्किल है। दुनिया भर में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।Virender Sehwag@virendersehwagCannot believe it. One of the greatest spinners, the man who made spin cool, superstar Shane Warne is no more. Life is very fragile, but this is very difficult to fathom. My heartfelt condolences to his family, friends and fans all around the world.7:37 AM · Mar 4, 2022150302562Cannot believe it. One of the greatest spinners, the man who made spin cool, superstar Shane Warne is no more. Life is very fragile, but this is very difficult to fathom. My heartfelt condolences to his family, friends and fans all around the world. https://t.co/f7FUzZBaYXटेस्ट क्रिकेट में शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 145 मुकाबले खेले। इनमें उनके नाम 708 विकेट है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शेन वॉर्न मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में वॉर्न ने 293 विकेट है।टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वॉर्न नहीं खेले लेकिन आईपीएल में सबसे पहले ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान वही थे। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में सबसे पहले खिताबी जीत हासिल की थी और इस दौरान कप्तान शेन वॉर्न ही थे।शेन वॉर्न का नाम कुछ विवादों से भी जुड़ा रहा लेकिन अपने खेल की वजह से उन्होंने दुनिया भर में प्रसिद्धि प्राप्त की। निश्चित रूप से उनका नहीं रहना एक बड़ी क्षति है।