Australian Legend Ian Redpath Death: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया ने जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। इस टेस्ट के शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान रेडपाथ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की जानकरी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को साझा की।
बता दें कि इयान रेडपाथ की गिनती ऑस्टेलिया के कामयाब क्रिकेटरों में होती है। वह 1960 और 1970 के दशक में कंगारू टीम का नियमित हिस्सा थे। रेडपाथ ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 1964 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। उन्होंने 66 टेस्ट मैचों में 43.45 की औसत से 4737 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे। उनका उच्चतम स्कोर 171 रन रहा। हालांकि, रेडपाथ का वनडे करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्हें सिर्फ पांच मुकाबले खेले, जिसमें 46 रन बना पाए थे।
सीए के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने इयान रेडपाथ को बताया सम्मानित व्यक्ति
सीए के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने पूर्व ऑस्ट्रेलिया लीजेंड एक बारे में बोलते हुए कहा, 'वह (इयान) एक बहुत ही सम्मानित व्यक्ति थे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हर किसी को उनके निधन के बारे में जानकर दुख हुआ होगा। एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के रूप में इयान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान लीजेंड रहे और राष्ट्रीय टीम का मुख्य आधार थे। इयान अपने साहस, कौशल और शानदार व्यक्तित्व के लिए दुनिया भर में पसंद किए जाते थे।'
माइक बेयर्ड ने आगे कहा कि हमें इयान को 2023 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर क्रिकेट से मिले अद्भुत अनुभवों और रिश्तों के बारे में बोलते हुए सुनने का सौभाग्य मिला। खेल के प्रति उनका यह गहरा प्यार प्रथम श्रेणी और सामुदायिक स्तर पर क्रिकेट में उनके विशाल योगदान में प्रकट हुआ। इस दुखद समय में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में सभी की संवेदनाएं इयान के परिवार और कई दोस्तों के साथ हैं।
रेडपाथ के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े देखने लायक हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 226 मुकाबले खेले थे, जिसमें 41.99 की औसत से 14993 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 84 अर्धशतक निकले।