बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नफीस इकबाल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने की खबर है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम में उनके भाई तमीम इकबाल अभी खेलते हैं। एक न्यूज पेपर ने इस बारे में बताया है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने कोरोना संक्रमण के बारे में खुद बताया है। नफीस इकबाल ने खुद को चटगाँव स्थित घर में खुद को आइसोलेट किया है।
पीटीआई ने रिपोर्ट करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के इस पूर्व खिलाड़ी के संक्रमित होने के बारे में वहां की खबरों के आधार पर जानकारी दी है। एक डेली न्यूज पेपर में बताया गया है कि नफीस इकबाल ने खुद के संक्रमण की जानकारी देते हुए घर में ही एकांतवास करने का निर्णय लिया है। उनसे पहले भी कई पूर्व क्रिकेटर अलग-अलग देशों से कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: वनडे में विश्व के 3 सबसे ज्यादा तूफानी खिलाड़ी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम में दो प्रारूप खेले हैं नफीस
बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए नफीस इकबाल ने दो प्रारूप में शिकरत की है। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 11 टेस्ट मैचों में 518 रन बनाए हैं। इसके अलावा 16 वनडे मुकाबलों में 309 रन बनाए हैं। प्रदर्शन में निरन्तरता नहीं होने के कारण उन्हें ज्यादा समय तक राष्ट्रीय टीम में रहना का मौका नहीं मिला। दूसरी तरफ उनके भाई तमीम इकबाल काफी शानदार खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश की टीम में उन्हें प्रमुख खिलाडी माना जाता है। बतौर ओपनर खेलने वाले तमीम ने कई बार टीम के लिए धाकड़ पारियां खेली है।2003 में डेब्यू करने वाले नफीस को 2006 में टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया।
![नफीस इक़बाल](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/0f628-15926444617833-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/0f628-15926444617833-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/0f628-15926444617833-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/0f628-15926444617833-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/0f628-15926444617833-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/0f628-15926444617833-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/0f628-15926444617833-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/0f628-15926444617833-800.jpg 1920w)
इससे पहले पाकिस्तान से भी तीन क्रिकेटरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें शाहिद अफरीदी, तौफीक उमर और जफ़र सरफराज का नाम शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका से भी एक पूर्व क्रिकेटर को कोरोना संक्रमण हुआ था। सभी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी। कोरोना वायरस के कारण विश्व क्रिकेट रुका हुआ है और किसी भी तरह का टूर्नामेंट नहीं हो रहा है। अगले महीने वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट की सीरीज खेलेगी। उस सीरीज से लम्बे समय बाद क्रिकेट कीमैदान पर वापसी होगी।