Nafees Iqbal Brain Haemorrhage: बांग्लादेश क्रिकेट जगत से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। टीम के पूर्व क्रिकेटर और टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए लॉजिस्टिक मैनेजर की जिम्मेदारी संभालने वाले नफीस इकबाल को ब्रेन हेमरेज हो गया है। नफीस के दिमाग के कुछ हिस्से में खून के थक्के जम गए है। हेमरेज के तुरंत बाद उन्हें एयरलिफ्ट करते हुए ढाका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नफीस इकबाल को हुआ ब्रेन हेमरेज
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार नफीस इकबाल को ब्रेन हेमरेज शुक्रवार को हुआ। उस समय वह चटग्राम में थे। नफीस इकबाल बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अकरम खान के भतीजे भी हैं उनके भाई तमीम इकाबल बांग्लादेश के दिग्गज सलामी बल्लेबाज भी हैं। नफीस को फिलहाल अस्पताल के हाई डिपेंडडेंसी यूनिट में रखा गया है। टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम के लॉजिस्टिक मैनेजर के रूप में काम करने वाले नफीस ने पिछले कुछ दिनों से सिर दर्द की शिकायत कर रहे थे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख डॉक्टर देबासिस चौधरी ने नफीस इकबाल के हेमरेज को लेकर बताया कि वह अब खतरे से बाहर हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कुछ हफ्तों का वक्त लग सकता है। चौधरी ने बताया ‘विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि नफीस सेरेब्रेल वेनस थ्रोम्बोसिस नाम कि बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी हालत फिलहास स्थिर है। उनकी हालत अच्छी तरह से सुधर रही है। वह अस्पताल में कुछ और दिन रहेंगे।’
नफीस इकबाल के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी सामने आने के बाद महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम और मोसर्फे मोर्तजा अस्पताल पहुंचकर नफीस का हालचाल जाना। नफीस के चाचा अकरम खान फिलहाल बोर्ड के डायरेक्टर हैं। नफीस पिछले दो साल से टीम के मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बांग्लादेश के लिए नफीस ने 11 टेस्ट और 16 वनडे मुकाबले खेले थे। नफीस इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। नफीस ने अपने करियर का एकमात्र शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में लगाया था।
फैंस और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी यही दुआ कर रहे हैं कि नफीस जल्द से जल्द अपनी बीमारी से परी तरह से ठीक हो जाए और पूरी तरह से रिकवर होकर टीम के साथ जुड़ जाए।