Subhajit Banerjee Death: वर्तमान में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, बंगाल के क्रिकेटर शुबोजीत बनर्जी ने 39 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कह दिया है। शुबोजीत बनर्जी निधन की खबर से उनके फैंस को झटका लगा है। बता दें कि शुबोजीत ने अपने करियर के दौरान ईस्ट बंगाल क्लब का नेतृत्व भी किया था।
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
शुबोजीत बनर्जी की मौत अचानक हुई है। सोमवार की सुबह को ब्रेकफास्ट करने के बाद वह आराम करने के लिए अपने रूम में चले गए। इसके बाद जैसे ही वो सोए तो उसके बाद दोबारा नहीं उठे। उनके परिवार वाले जब उन्हें अस्पताल ले गए, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक्सपर्ट्स के अनुसार, शुबोजीत की मौत की वजह उनकी अनियंत्रित लाइफस्टाइल है।
शुबोजीत ने घरेलू क्रिकेट में 2014 में बंगाल के लिए अपना डेब्यू किया था। उस समय लक्ष्मीरतन शुक्ला टीम के कप्तान हुआ करते थे, जो मौजूदा समय में टीम के कोच के पद पर कार्यरत हैं। ओडिशा के खिलाफ खेले उस मैच में शुबोजीत ने 31 गेंदों में 53 रन की पारी खेली थी।
रणजी ट्रॉफी में शुबोजीत बनर्जी ने अपना डेब्यू 2014 में ही वडोदरा के लिए विरुद्ध किया था। मैच की दूसरी पारी में उन्होंने बल्ले से अच्छा परफॉर्म किया था। उन्होंने अपने घरेलू करियर में ईस्ट बंगाल के लिए भी खेला और टीम की अगुवाई भी की। स्थानीय क्रिकेट में उन्होंने कई बेहतरीन परियां खेलीं। उनकी मौत की खबर से उनके करीबी और साथी खिलाड़ी काफी हैरान हैं। ईस्ट बंगाल क्लब ने अपने पूर्व कप्तान की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
बंगाल के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने इस दिवंगत क्रिकेटर के संदर्भ बात करते हुए कहा, 'बहुत शानदार क्रिकेटर थे। एक चंचल लड़का इस तरह चला गया। वह स्थानीय क्रिकेट में बढ़िया खेलता था। इसलिए मैंने उसे बंगाल की टीम में खिलाया था, तब मैं कप्तान था। मुझे याद है कि मैंने वडोदरा के खिलाफ बेहरीन पारी खेली थी।'