Salil Ankola Statement on Jasprit Bumrah: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होने वाला है। इस मैच को लेकर भारतीय फैंस को सबसे बड़ी चिंता ये सता रही है कि जसप्रीत बुमराह इसमें खेलेंगे या नहीं। अभी तक भारतीय टीम की तरफ से बुमराह के इस मुकाबले में खेलने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ज्यादातर फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना है की दाएं हाथ के प्रमुख तेज गेंदबाज को इस मुकाबले में हर हाल में खेलना चाहिए, क्योंकि मेहमानों के लिए ये करो या मरो वाला मैच है। पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता सलील अंकोला भी इस बात से पूरी तरह सहमत हैं। अनफिट बुमराह को टीम में नहीं रखना चाहिए - सलील अंकोलामिड-डे से बातचीत के दौरान अंकोला ने बुमराह के संदर्भ में बात की। उन्होंने कहा कि इस पेसर को चौथे टेस्ट में जरूर खेलना चाहिए। साथ में उन्होंने कहा कि अगर बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो उन्हें टीम के साथ नहीं रखना चाहिए। अंकोला ने अपने बयान में कहा, "अगर बुमराह इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए हैं, तो उन्हें चौथा टेस्ट खेलना ही चाहिए। दरअसल, उन्हें हर मैच खेलना चाहिए। बुमराह एक मैच जिताने वाले गेंदबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हमारे पास और अच्छे गेंदबाज नहीं हैं। अगर वो पूरी तरह फिट नहीं हैं, तो फिर उन्हें टीम के साथ भेजने का कोई मतलब नहीं है। पहले उन्हें पूरी तरह ठीक होने दीजिए। टीम मैनेजमेंट भी फैसला नहीं ले पा रहा, और बुमराह खुद भी कन्फ्यूज हैं कि खेलना है या नहीं। तो फिर फैसला कौन लेता है? ना कोच लेता है, ना सिलेक्टर्स। ये फैसला फिजियो और डॉक्टर का होता है।" उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब है कि कहीं न कहीं कोई अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रहा है। मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं, ये मेरी एक आम इंसान के तौर पर राय है, क्योंकि मैं फिलहाल चयन समिति का हिस्सा नहीं हूं।बता दें कि सीरीज की शुरुआत से पहले ही तय हो गया था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह इसमें तीन मुकाबले खेलेंगे। हालांकि, ये तय नहीं था कि सीरीज के कौन से तीन मैचों में वो हिस्सा लेंगे। बुमराह पहले तीन में से दो मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 12 विकेट हासिल किए हैं। अब सीरीज में दो मुकाबले बचे हैं। आगामी मैच भारत के लिए सबसे अहम है। ऐसे में इसमें बुमराह की मौजदूगी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।