Moeen Ali Statement on ODIs: वर्तमान समय में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसका फैंस भरपूर आनंद उठा रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोइन अली ने वनडे फॉर्मेट को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उनका मानना है कि खराब नियमों के चलते वनडे फॉर्मेट अब धीरे-धीरे अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। इसी वजह से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी फ्रेंचाइजी बेस टी20 लीग में हिस्सा लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Talksport Cricket से बातचीत के दौरान मोइन ने कहा,
"ये फॉर्मेट लगभग पूरी से खत्म हो गया है, केवल वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़कर। ये खेलने के लिए सबसे खराब फॉर्मेट है और मेरे हिसाब से इसके कई कारण हैं। कुछ साल पहले की बात करें, तो पहले पावरप्ले के बाद सर्कल के बाहर पांच फील्डर हुआ करते थे लेकिन अब यह संख्या 4 हो गई है। इसका फायदा बल्लेबाजों को मिला है, क्योंकि उनके लिए बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करना आसान हो गया है। इतना ही नहीं दो नई गेंदों का प्रयोग किया जाता है जो पहले नहीं होता था। इससे भी बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलती है।"
अपनी बात जारी रखते हुए सीएसके के पूर्व खिलाड़ी मोइन ने कहा, 'मेरे हिसाब से पावरप्ले के बाद एक्स्ट्रा फील्डर वाला नियम खराब है, ये विकेट लेने और किस भी तरह से बल्लेबाज के ऊपर दबाव बनाने के लिहाज से सही नियम नहीं है। इसी वजह से प्लेयर्स अब वनडे में 60-70 की औसत से रन बना रहे हैं।'
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया, 'जब आप गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाज पर दबाव बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो रिवर्स स्वीप मार देता है। इसे उसे सिंगल नहीं, बल्कि चौका मिल जाता है। इस तरह बल्लेबाज के पास हमेशा दबाव कम करने का एक ऑप्शन रहता है।'
इसी के साथ मोइन ने बताया कि आने वाले कुछ समय में क्रिकेटर्स टी20 लीग में खेलने के लिए पहले ही वनडे से संन्यास ले लेंगे, क्योंकि ये काफी लुभावना है। इसमें खिलाड़ी खेलने से मना नहीं कर पाते।
बता दें कि मोइन अली की गिनती इंग्लैंड के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है, जिन्होंने138 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2,355 रन बनाए और गेंदबाजी में 111 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मोइन ने 68 टेस्ट मैचों में 3000 से अधिक रन बनाए और 200 से अधिक विकेट झटके।
वहीं, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 92 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले और 1229 रन बनाने के अलावा 51 विकेट हासिल किए। मोइन ने पिछले साल सितम्बर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।