Rocky Flintoff breaks his father record: इंग्लैंड का क्रिकेट इतिहास खिलाड़ियों के लिहाज से काफी अच्छा रहा है और समय के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी आए और उन्होंने अपने खेल से दर्शकों का दिल जीता। ऐसे ही एक खिलाड़ी ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ थे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से अपने जबरदस्त प्रदर्शन से इंग्लैंड को अकेले दम पर कई मैच जिताए। अब उनका बेटा भी उनकी ही राह पर निकल चुका है और वह भी सीनियर लेवल पर पहुंचने की तरफ कदम बढ़ा रहा है। इस दिग्गज के बेटे का नाम रॉकी फ्लिंटॉफ है, जो मौजूदा समय में इंग्लैंड लायंस की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमान संभाल रहे हैं। रॉकी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 11 के खिलाफ आज बेहतरीन शतक जड़ा और उन्होंने अपने ही पिता के इंग्लैंड लायंस के लिए बनाए गए बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
इंग्लैंड लायंस के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने का बनाया रिकॉर्ड
रॉकी फ्लिंटॉफ ने ब्रिस्बेन में एलन बॉर्डर फील्ड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 11 के खिलाफ टूर मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड लायंस के लिए अपना पहला शतक लगाया। 16 साल 291 दिन की उम्र में, रॉकी लायंस के लिए पहला शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए, उन्होंने अपने पिता एंड्रू फ्लिंटॉफ को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 20 साल 28 दिन की उम्र में इंग्लैंड लायंस के लिए ऐसा किया था। रॉकी ने नंबर 9 पर आकर 127 गेंदों का सामना किया और 127 गेंदों पर 108 रन बनाए। उनकी पारी के कारण ही मुश्किल में दिख रही इंग्लैंड लायंस की टीम 319 का स्कोर बनाने में सफल हो पाई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 11 के पहली पारी के स्कोर 214 के आधार पर 105 रन की बढ़त हासिल की।
फ्लिंटॉफ ने पिछले महीने अपने बेटे को इंग्लैंड लायंस के लिए चुना, जबकि रॉकी को जुलाई में इंग्लैंड अंडर-19 के लिए शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने के बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए देर से बुलाया गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका इनविटेशन 11 के खिलाफ अपने इंग्लैंड लायंस डेब्यू में चार रन बनाए, इसके बाद इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले चार दिवसीय मैच में दो पारियों में 23 रन बनाए।