इंग्लैंड क्रिकेट (England Team) टीम के पूर्व बल्लेबाज जॉन एडरिच (John Edrich) का शुक्रवार को निधन हो गया। एडरिच की उम्र 83 साल थी और सबसे अहम बात यह थी कि उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 103 शतक जड़े थे। लम्बे समय से बीमार चल रहे जॉन एडरिच ने 25 दिसम्बर को दुनिया से विदाई ली। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने इस पूर्व खिलाड़ी के निधन पर संवेदना प्रकट की।इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट किया और लिखा कि पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज जॉन एडरिच के निधन की खबर से ईसीबी को काफी दुःख हुआ है। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ है।The ECB is saddened to learn of the passing of former England batsman John Edrich, at the age of 83.Our thoughts and condolences are with his family and friends.— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) December 25, 2020जॉन एडरिच का अंतरराष्ट्रीय करियर उतना समृद्ध नहीं रहा जितना कि रहना चाहिए था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 77 टेस्ट मैचों में कुल 12 शतक ही जड़े थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5138 रन आए। एडरिच का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 310 रनों का था। हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका करियर काफी शानदार था। उन्होंने कुल 564 मुकाबले खेले और 103 शतक उनके बल्ले से निकले। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगभग 40 हजार रन बनाए थे। क्रिसमस के दिन एडरिच के निधन की खबर सुनने के बाद पूर्व इंग्लिश ऑल राउंडर इयान बॉथम का ट्वीट भी आया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के दिन सुबह उठने के बाद यह बुरी खबर मिली कि एडरिच अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने कहा कि मैं एक भाग्यशाली इंसान रहा जो उनके साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिला।Very sad news today to wake up on Christmas Day and to be told that John Edrich has passed away !! A wonderful man who I was lucky enough to spend some quality time with...RIP— Ian Botham (@BeefyBotham) December 25, 2020इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा कि एडरिच के इंग्लैंड के उन बल्लेबाजों में शामिल थे जिन्होंने 5000 से ज्यादा रन बनाए थे। उनके निधन से हमने एक बेहतरीन और निडर बल्लेबाज को खो दिया है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के निधन के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धाँजलि दी।