इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज का हुआ निधन, भारत के खिलाफ मोहाली और लार्ड्स में खेली थी यादगार पारी

England Press Conference & Net Session - ICC Cricket World Cup 2019 Final - Source: Getty
ग्राहम थोरपे का निधन हो गया है (बाएं से सबसे पहले)

England Cricketer Graham Thorpe Passed Away : क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम थोरपे का निधन हो गया है। वो 55 साल के थे और अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। यह जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

Ad

ईसीबी ने अपने बयान में कहा कि ग्राहम थोरपे का निधन हो गया है और इस खबर से हम सब बेहद हैरान हैं। ईसीबी ने कहा,

बहुद ही दुख के साथ हम आपके साथ यह न्यूज शेयर कर रहे हैं कि ग्राहम थोरपे, एमबीई का निधन हो गया है। ग्राहम के निधन से हमें जो धक्का लगा है, उसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं।
Ad

ग्राहम थोरपे की अगर बात करें तो वह अपने जमाने के काफी बेहतरीन बल्लेबाज थे। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 100 टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए खेले थे। इस दौरान ग्राहम थोरपे ने 179 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए कुल 6744 रन बनाए थे। नाबाद 200 रन टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 16 शतक और 39 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा 82 वनडे मैच भी उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेले थे। इस दौरान 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए थे। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने करियर में 5 टी20 मैच भी खेले थे, जिसमें 95 रन बनाए थे। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।

अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में ग्राहम ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की थीं। वो इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे थे और टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की थी। उनके निधन से इंग्लैंड क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है।

ग्राहम थोरपे ने भारत के खिलाफ भी कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं। उन्होंने 1996 के लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 89 और 2001 के मोहाली टेस्ट मैच में 62 रन की पारी खेली। ओवरऑल भारतीय टीम के खिलाफ ग्राहम थोरपे ने 5 मैचों में 283 रन बनाए थे। उन्होंने अपना डेब्यू 1993 में किया था और 2005 में आखिरी मैच खेला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications