रॉबिन जैकमैनइंग्लैंड में लगातार दो दिनों में दो पूर्व क्रिकेटरों का निधन हुआ है। जॉन एडरिच (John Edrich) के निधन के बाद अब रॉबिन जैकमैन (Robin Jackman) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। रॉबिन जैकमैन खेल के बाद क्रिकेट की दुनिया में आए और एक बड़ा नाम बने। रॉबिन जैकमैन की उम्द 75 वर्ष थी।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा सफल नहीं रहने वाले रॉबिन जैकमैन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खासे सफल रहे। उन्होंने 399 मुकाबलों में 1400 से भी ज्यादा विकेट हासिल किये थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रॉबिन जैकमैन ने इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट मैच और 15 एकदिवसीय मैचों में शिरकत की थी।कमेंट्री में बड़ा नाम थे रॉबिन जैकमैनक्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वह कमेंट्री की दुनिया में आकर छा गए। उनका अंदाज और विश्लेषण ख़ासा पसंद किया जाता था। कमेंट्री में रॉबिन जैकमैन विश्व क्रिकेट में काफी बड़ा नाम माने जाते थे। आईसीसी ने उनके निधन पर दुःख जताते हुए कहा कि महान कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज रॉबिन जैकमैन से दुःख हुआ। इस मुश्किल समय में उनके परिवार और दोस्तों के लिए हम संवेदना व्यक्त करते हैं।We are saddened to learn about the death of legendary commentator and former England bowler Robin Jackman, who has passed away aged 75.The thoughts of the cricketing world go out to his family and friends during this difficult time. pic.twitter.com/J0fw99qoXC— ICC (@ICC) December 25, 2020उल्लेखनीय है कि दो दिनों में इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों का निधन हुआ है। क्रिसमस के दिन इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जॉन एडरिच का निधन हो गया था। वह 83 साल के थे और बीमार चल रहे थे। एडरिच ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 103 शतक जड़े थे। हालांकि अंतरराष्ट्रीय करियर में उनका खेल ज्यादा बेहतरीन नहीं था लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका योगदान अभूतपूर्व रहा था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके निधन पर शोक जताया था। इसके अलावा पूर्व इंग्लिश ऑल राउंडर इयान बॉथम ने भी उनके निधन को लेकर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें एक शानदार इंसान बताया था।रॉबिन जैकमैन और जॉन एडरिच का निधन होना इंग्लैंड क्रिकेट के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा सकती है।