'शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर सकते हैं', टीम इंडिया के पूर्व कोच का दावा

श्रीलंका दौरे पर उपकप्तान होंगे शुभमन गिल
श्रीलंका दौरे पर उपकप्तान होंगे शुभमन गिल

Former India Batting Coach Vikram Rathour Believes Shubman Gill Can be All-format Captain One Day: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 ही वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेने वाली है। बीसीसीआई ने दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हाल ही में किया था, जिसमें वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा और टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आयेंगे। जबकि दोनों सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है। बताया जा रहा है कि भविष्य को देखते हुए शुभमन गिल को उपकप्तानी मिली है। शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में उपकप्तानी देने पर कई सवाल उठे लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज कोच विक्रम राठोर का मानना है कि वह एक दिन तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन सकते हैं।

Ad

विक्रम राठौर ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर भी बड़ी प्रतिक्रिया

पिछले कई सालों से टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्यरत रहे विक्रम राठौर ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी और कप्तानी को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि, 'जब मैंने पहली बार उन्हें नेट्स पर देखा, तो हर किसी की तरह ही मेरा पहला रिएक्शन रहा था। सभी लोग उनकी प्रतिभा और बल्लेबाजी को लेकर लगातार बातचीत कर रहे थे लेकिन जब मैंने पहली बार उन्हें खेलते देखा, तो मेरे मन में तुरंत विचार आया कि 'वाह, यह बच्चा बेहद प्रतिभाशाली है।' वह अपने खेल को जानता था, वह समझता था कि उसे विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी करनी है और वह चुनौतियों से कभी नहीं भागता।'

विक्रम राठौर ने आगे बताया कि मुझे लगता है कि, 'कप्तानी ने विराट और रोहित से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया और ऐसा ही शुभमन गिल के साथ हो सकता है। हालाँकि, वह अभी तक कप्तान नहीं हैं लेकिन लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा होने पर उनका शानदार प्रदर्शन जरुर सामने आएगा। मैं इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं और मुझे लगता है कि यह शुभमन एक दिन तीनों प्रारूपों में भारत का नेतृत्व कर सकता है। जब आप कप्तानी की भूमिका में होते हैं, दूसरों का नेतृत्व करते हैं, तो आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलती है। इसलिए यह शुभमन जैसे युवा बच्चे के लिए बहुत अच्छा है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications