आकाश चोपड़ा को BCCI से मिलती है कितनी रकम? कमेंट्री के अलावा पेंशन से भी होती है मोटी कमाई; जानिए पूरी डिटेल

आकाश चोपड़ा और मोहम्मद शमी (Photo Credit - Instagram/cricketaakash)
आकाश चोपड़ा और मोहम्मद शमी (Photo Credit - Instagram/cricketaakash)

Aakash Chopra bcci pension: क्रिकेट को भारत में भगवान की तरह पूजा जाता है, क्रिकेटर्स के खेल ही नहीं, बल्कि उनके बारे में सब कुछ जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं। वहीं, फैंस के दिमाग में एक सवाल अक्सर आता है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्या उन खिलाड़ियो को पैसे मिलते हैं? जो संन्यास के बाद कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। तो आपको बता दें कि अन्य नौकरी की तरह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खिलाड़ियों को हर महीने बीसीसीआई की तरफ से सैलरी के रूप में पैसे मिलते हैं। इसी कड़ी में आपको पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के बारे में बताते हैं।

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी आवाज की गूंज मैचों के दौरान खूब सुनने को मिलती है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आकाश चोपड़ा कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं, क्रिकेट के दम पर पूर्व क्रिकेटर ने दौलत और शोहरत दोनों खूब कमाई हैं। कमेंट्री से करोड़ों कमाने के बाद भी आकाश चोपड़ा को बीसीसीआई से मोटी रकम मिलती है। इसी कड़ी में, आपको बताते हैं कि आकाश चोपड़ा बीसीसीआई से हर महीने कितने पैसे लेते हैं। यह भी जानें कि आकाश चोपड़ा और सचिन तेंदुलकर की पेंशन में कितना अंतर है।

आकाश चोपड़ा को बीसीसीआई से मिलती है मोटी रकम

आकाश चोपड़ा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आकाश चोपड़ा अब कमेंट्री के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं। लगभग हर मैच में उनकी आवाज की गूंज सुनाई पड़ती है। इसके अलावा, एक रिटायर खिलाड़ी होने के चलते उन्हें बीसीसीआई से पेंशन भी मिलती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश चोपड़ा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से हर महीने 60,000 रुपए की पेंशन मिलती है, जो कि दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से थोड़ी कम है। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर को हर महीने बीसीसीआई से 70,000 रुपए मिलते हैं, और आकाश चोपड़ा को 60,000 रुपए मिलते हैं। इस तरह दोनों की पेंशन में दस हजार रुपए का अंतर है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications