'भारत के लिए खेलना भूल जाओ...',जसप्रीत बुमराह को वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने लगाई लताड़, जानिए पूरा मामला

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 5th Test Match: Day 3 - Source: Getty

World Cup Winner Player Slams Jasprit Bumrah : भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी और पूर्व पेसर बलविंदर सिंह संधू ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोई गेंदबाज भारतीय टीम के लिए एक पारी में 20 ओवर गेंदबाजी नहीं कर सकता है तो फिर उसे भारत की तरफ से खेलने के बारे में भूल जाना चाहिए।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह ने काफी गेंदबाजी की। आंकड़ों के मुताबिक बुमराह ने पांच मैचों के दौरान कुल 151.2 ओवर गेंदबाजी की। यही वजह है कि सिडनी टेस्ट मैच आते-आते उनकी बॉडी जवाब दे गई और उन्हें इंजरी का शिकार होना पड़ा।

एक दिन में 15 ओवर गेंदबाजी करना कोई बड़ी बात नहीं - बलविंदर सिंह संधू

वहीं 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू का मानना है कि वर्कलोड मैनेजमेंट नाम की कोई चीज नहीं होनी चाहिए। हर एक गेंदबाज को एक दिन में कम से कम 20 ओवर गेंदबाजी करनी चाहिए। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उन्होंने कहा,

वर्कलोड? कितने ओवर उन्होंने गेंदबाजी की? शायद 150 के आस-पास लेकिन कितने मैचों और पारियों में। पांच मैच या 9 पारियों में, सही है ना? इसका मतलब कि 16 ओवर पर इनिंग और 30 ओवर पर मैच उन्होंने गेंदबाजी की। जबकि उन्होंने यह 15 ओवर लगातार नहीं डाले। तो इसमें वर्कलोड कहां से आ गया। यह सब ऑस्ट्रेलिया के टर्म हैं और मैं इसको नहीं मानता। एक दिन में 15 ओवर गेंदबाजी करना और वो भी अलग-अलग स्पेल में एक गेंदबाज के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। आप टेस्ट मैच के पांचों दिन गेंदबाजी नहीं कर रहे हो। आजकल हमारे पास बेस्ट फिजियो और बेहतरीन डॉक्टर होते हैं। अगर कोई गेंदबाज एक पारी में 20 ओवर गेंदबाजी नहीं कर सकता है तो फिर उसे भारत की तरफ से खेलने के बारे में भूल जाना चाहिए। अगर आपको भारत के लिए खेलना है तो आपके अंदर इतनी ताकत होनी चाहिए कि कम से कम एक दिन में 20 ओवर गेंदबाजी कर सको।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications