India Predicted Squad For England ODI Series : टेस्ट मैचों के बाद अब भारतीय टीम ब्लु जर्सी में नजर आएगी। इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है। टी20 सीरीज की अहमियत तो अभी उतनी नहीं है लेकिन वनडे सीरीज के मायने काफी ज्यादा हैं। इसकी वजह यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये आखिरी वनडे सीरीज होगी जिसके जरिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता रूप दे सकती है।
ऐसे में टीम इंडिया काफी सोच समझकर अपनी टीम का चयन करेगी। इस सीरीज के लिए केवल उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों को भारत की 16 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल को शामिल किया जा सकता है। ऐसी खबरें हैं कि यशस्वी जायसवाल ओपनर के तौर पर अब वनडे टीम का भी हिस्सा होंगे। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी स्क्वाड का हिस्सा होंगे। मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। श्रेयस अय्यर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। संजू सैमसन का पत्ता एक बार फिर वनडे टीम से कट सकता है।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत का चयन किया जा सकता है। वनडे वर्ल्ड कप के दौरान केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी लेकिन अब पंत उपलब्ध हैं तो उनका चयन होना तय है। ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या का चयन हो सकता है। जबकि स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है। रवींद्र जडेजा को मौका मिलने के चांस कम हैं। तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को शामिल किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को फिटनेस की वजह से ड्रॉप किया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान और अर्शदीप सिंह।