Mohammad Shami might not play in IND vs ENG ODI Series: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। यही वजह है कि शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर पा रहे। इसी बीच फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वाड में शामिल नहीं किए जाएंगे।
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया अपनी घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी, जबकि इसका समापन 2 फरवरी को मुंबई में खेले जाने वाले मैच से होगा।
मोहम्मद शमी की वापसी में होगी और देरी
इसके बाद दोनों टीमें 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए टीम इंडिया के पास ये आखिरी मौका होगा।
फैंस को पूरी उम्मीद थी कि मोहम्मद शमी इस वनडे सीरीज के जरिए जरूर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी अभी तक पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं। इसी वजह से उन्हें स्क्वाड में नहीं चुना जाएगा। शमी की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है।
बता दें कि पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि शमी भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के जरिए टीम में वापसी करेंगे, लेकिन बाद में उनको अनफिट होने के चलते मौका नहीं दिया था। फिर लगा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तक तो शमी जरूर ही फिट हो जाएंगे, लेकिन उसमें भी पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से उनका चयन नहीं हुआ था। अब देखना होगा कि क्या शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज मिस करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक फिट हो पाते हैं या नहीं।