Sanju Samson may be left out of ODI series against England: ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दौरा समाप्त होने के बाद अब भारतीय टीम के सामने लिमिटेड ओवर्स की चुनौती है। भारत को इस महीने के अंत में टी-20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। इन दोनों सीरीज के लिए टीम का चुनाव जल्द होना है। दोनों ही टीमों में बहुत अधिक सरप्राइज देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन संजू सैमसन के चाहने वालों को एक झटका जरूर लग सकता है। दरअसल पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सैमसन की वनडे टीम में जगह बनती हुई नहीं दिख रही है।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए तो सैमसन की जगह भारतीय टीम में पक्की है, लेकिन उन्हें वनडे सीरीज के लिए ड्रॉप किया जा सकता है। अगर सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाना भी मुश्किल होगा। ऐसा बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिलहाल ऋषभ पंत चयनकर्ताओं की पहली पसंद हैं।
इस कारण वनडे टीम में नहीं चुने जाएंगे संजू सैमसन?
सैमसन के वनडे टीम में नहीं चुने जाने के पीछे एक मुख्य कारण उनका विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलना भी हो सकता है। दरअसल केरल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के बाद सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वायनाड में हुए तीन दिन के ट्रेनिंग कैंप में सैमसन नहीं पहुंचे थे। इसके बाद बोर्ड ने उन्हें टीम में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया।
सैमसन ने बाद में खुद को उपलब्ध भी बताया था, लेकिन इसके बावजूद बोर्ड ने उनकी इस बात को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया। केरल की टीम वैसे भी टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सकी तो अब सैमसन के इंग्लैंड सीरीज से पहले किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने की कोई उम्मीद भी नहीं बची है। टी-20 सीरीज में अगर सैमसन बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो शायद उनके लिए कोई मौका बन सकता है, लेकिन फिलहाल जो अपडेट है उनके हिसाब से एक बार फिर सैमसन को वनडे क्रिकेट के लिए निराश होना पड़ सकता है।