पहली नजर में हुआ प्यार, मोहब्बत के लिए छोड़ा देश; कौन है यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर? CSK फ्रेंचाइजी से भी है कनेक्शन

South Africa v England - Fourth Test: Day 4 - Source: Getty
इस पूर्व क्रिकेटर की लव स्टोरी दिलचस्प है

Former Indian Cricketer Mahalingam Venkatesan love story: प्यार के किस्से कहानियां अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं, हीर- रांझा की प्रेम कहानी तो हर किसी की जुबां पर बनी हुई है, लेकिन कई प्रेम कहानियां ऐसी हैं जो अभी तक सबके सामने नहीं आई है। ऐसी प्रेम कहानी जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को ढूंढते हुए दूसरे देश चला जाता है। यह प्यार कोई सालों पुराना प्यार नहीं था बल्कि पहली नजर का प्यार था। हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर महालिंगम वेंकटेशन की। पूर्व क्रिकेटर महालिंगम वेंकटेशन ने अपने प्यार को पाने के लिए जो किया, उसके सामने सबसे रोमांटिक और क्लासिक प्रेम कहानियां भी फीकी पड़ जाएं। आपको पूर्व क्रिकेटर महालिंगम की प्रेम कहानी के कुछ अनसुने किस्से बताते हैं। महालिंगम अपने प्यार के लिए अपना देश तक छोड़ दिया था।

Ad

पहली नजर में महालिंगम को हो गया था प्यार

हाल ही में महालिंगम वेंकटेशन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया कि मैं पहली बार अपनी वाइफ प्रिसिला से 1983 में मिला था, दरअसल वह दक्षिण अफ्रीकी भारतीय थी, उस वक्त वह भारत आई थीं। मेरी पत्नी और उसकी बहन SBI में करेंसी चेंज कराने आई थीं। उसी वक्त बैंक में मेरी उससे की मुलाकात होती है। उस वक्त भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई में टेस्ट मैच खेला जा रहा था। मैं उसे (प्रिसिला) मैच दिखाने ले गया था। लेकिन जब वह भारत से वापस गई तो मुझे बाद में दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ा। बता दें कि महालिंगम वेंकटेशन तमिलनाडु में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टीम के लिए एक खेलते थे।

भारत सरकार से अनुमति लेकर पहुंचा था दक्षिण अफ्रीका

दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि मुझे प्रिसिला से मिलना था, जिसकी वजह दक्षिण अफ्रीका जाना था, उन दिनों यात्रा करना आसान नहीं था। कोई भी आसानी से साउथ अफ्रीका नहीं जा सकता था। लेकिन मुझे भारत सरकार से विशेष अनुमति मिली और मैं उसी साल वहां गया। मैंने उन्हें बताया कि दक्षिण अफ्रीका में मेरा एक रिश्तेदार है, जिससे मुझे मिलना है। उन दिनों केवल कागजी वीजा ही मिला करते थे।

दक्षिण अफ्रीका पहुंचते ही मैनें प्रिसिला को फोन किया और बताया कि मैं यहां हूं, तो उसे यकीन नहीं हुआ, उसने मेरी बात को झूठ करार दिया लेकिन जब मैं उसके वर्क प्लेस पर गया और कहा देखो, मैं यहां हूं, तुमसे मिलने के लिए भारत से आया हूं। ऐसे फिर दोबार महालिंगम और प्रिसिला का मिलना होता है। बता दें कि महालिंगम की शादी को 38 साल पूरे भी हो गए हैं। आपको बता दें कि 69 साल की उम्र में महालिंगम इस वक्त SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए पब्लिक ऑफिसर के रूप में काम कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications