Suresh Raina Family Background: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने टीम इंडिया की सफलता में एक अहम योगदान दिया है। आज भी उनकी गिनती भारत के सबसे शानदार फिल्डर्स में की जाती है। रैना ने टीम इंडिया के लिए कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले हैं लेकिन उनका जीवन भी संघर्ष के दिनों में गुजरा है। सुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं रैना 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे थे। आज हम आपको उनके परिवार से मिलवाएंगे।
सुरेश रैना के परिवार में कौन-कौन?
सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को मुरादनगर गाजियाबाद में हुआ था। वह कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था। इसके बाद परिवार मुरादनगर कस्बे में बस गया था। सुरेश रैना के पिता का नाम त्रिलोकचंद रैना हैं। त्रिलोक चंद रैना भारतीय सेना का हिस्सा रहे थे और उन्हें बम बनाने में महारत हासिल थी। साल 2022 की शुरुआत में उनके पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं, उनकी मां का नाम परवेश रैना हैं।
इसके अलावा सुरेश रैना के तीन बड़े भाई दिनेश रैना, नरेश रैना, मुकेश रैना और एक बड़ी बहन रेणु हैं। दिनेश रैना भारतीय सेना में कार्यरत हैं और अन्य दो भाइयों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। सुरेश रैना कई मौकों पर अपनी बड़ी बहन रेणु के साथ फोटोज शेयर कर चुके हैं। लेकिन तीनों भाइयों के साथ सोशल मीडिया पर उनकी ज्यादा फोटोज नहीं हैं।
कोच की बेटी से की शादी
रैना ने बचपन के अपने कोच की बेटी प्रियंका चौधरी से शादी की है और दोनों की बेटी ग्रेसिया और बेटा रियो है। सुरेश के शुरुआती क्रिकेट कोच तेजपाल चौधरी थे। यहीं उनकी मुलाकात प्रियंका से हुई। हालांकि बाद में सुरेश रैना क्रिकेट में करियर बनाने में बिजी हो गए और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट प्रियंका नीदरलैंड्स में बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने लगीं थी। लेकिन 2008 में दोनों के बीच 5 मिनट के लिए एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई और फिर फोन पर बातें हुईं और बात शादी तक पहुंच गई। सुरेश रैना और प्रियंका 3 अप्रैल 2015 को शादी के बंधन में बंध गए थे।
सुरेश रैना का इंटरनेशनल करियर
सुरेश रैना ने 30 जुलाई 2005 को दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे के जरिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। 13 साल के इंटरनेशनल करियर में रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले। रैना ने टेस्ट क्रिकेट में 26.48 के औसत से 768 रन, वनडे में 35.31 के औसत और 93.50 के स्ट्राइक रेट से 5615 रन और टी20 में 29.18 के औसत और 134.87 के स्ट्राइक रेट से 1605 रन बनाए।