सुरेश रैना की खास टी20 लीग में हुई एंट्री; अहम भूमिका में आएंगे नजर, भुवनेश्वर कुमार समेत कई धाकड़ खिलाड़ी भी शामिल

सुरेश रैना बल्लेबाजी करते हुए (PC: X@SudhirA24362887)
सुरेश रैना बल्लेबाजी करते हुए (PC: X@SudhirA24362887)

Suresh Raina Brand Ambassador UP T20 League: आईपीएल (IPL) की तर्ज पर खेली जाने वाली यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन को शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। लीग के पहले सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस इवेंट में घरेलू खिलाड़ियों के साथ-साथ राष्ट्रीय टीम के भी कई प्रमुख खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते नजर आते हैं। टूर्नामेंट के आगाज से पहले भारत के पूर्व धाकड़ सुरेश रैना (Suresh Raina) की भी इसमें एंट्री हो गई है।

UP T20 League के ब्रांड एंबेसडर बने सुरेश रैना

दरअसल, यूपी टी20 लीग ने सुरेश रैना को दूसरे सीजन के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पहले सीजन में भी वह इस भूमिका को निभा चुके हैं। उनके एंबेसडर बनाए जाने की जानकारी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की।

गौरतलब हो कि टूर्नामेंट का आयोजन 25 अगस्त से 14 सितम्बर के बीच होगा और ये सभी मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। छह टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।

भुवनेश्वर कुमार ऑक्शन में बिके थे सबसे महंगे

भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार भी इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से अपना जलवा दिखाएंगे। लीग के लिए हुए ऑक्शन में वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने थे। लखनऊ फाल्कन्स ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 30.25 लाख रूपये में खरीदा था। ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 7 लाख रूपये थे।

उनके अलावा तेज गेंदबाज शिवम मावी ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें काशी रुद्र ने 20.50 लाख रुपये में खरीदा था। 8 सालों बाद पीयूष चावला भी यूपी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। हालांकि, वह किसी भी फ्रेंचाइजी को आकर्षित करने में सफल नहीं हो पाए थे। आखिर में उन्हें नोएडा किंग्स ने 7 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था।

इनके अलावा मोहसिन खान, रिंकू सिंह, समीर रिजवी जैसे स्टार खिलाड़ी भी लीग का हिस्सा बने हैं। रिंकू सिंह मेरठ मेवरिक्स की कमान संभालते दिखेंगे। टूर्नामेंट के पहले सीजन में काशी रुद्र ने खिताब अपने नाम किया था। इस बार काशी टीम अपना टाइटल डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications