धर्म की दीवार तोड़कर जहीर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से रचाई थी शादी, पढ़ें उनकी लव स्टोरी के दिलचस्प किस्से

zaheer khan
जहीर खान और उनकी पत्नी की तस्वीर (phhoto credit: instagram/sagarikaghatge)

Indian Cricketer Zaheer Khan love story : भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता काफी पुराना रहा है। इनमें कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को अपना जीवनसाथी बनाया। विराट कोहली से लेकर युवराज सिंह तक को बॉलीवुड में अपना प्यार मिला। इसी कड़ी में हम आपको भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घटगे की लव स्टोरी के दिलचस्प किस्सों के बारें में बताएंगे। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज जहीर खान आईपीएल में अब मेंटर के रूप में नजर आ सकते हैं।

Ad

कॉमन फ्रेंडस के जरिए हुई थी मुलाकात

जहीर के क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2000 से हुई थी। वही सागरिका घटगे ने फिल्म चक दे इंडिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जहीर और सागरिका पहली बार मुंबई में कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे। पहली मीटिंग में इन दोनों की कोई बातचीत भी नहीं हुई थी। लेकिन सागरिका के दोस्त उन्हें जहीर के नाम से चिढ़ाने लगे थे।

जहीर ने सागरिका को गोवा ट्रिप पर किया था प्रपोज

पहली मीटिंग के कुछ दिन बाद फिर जहीर और सागरिका का मिलना हुआ, वहीं उसी मीटिंग में जहीर ने सागरिका को डिनर के लिए ऑफर किया। उस मीटिंग के बाद दोनों के बीच पहले दोस्ती बढ़ी, फिर धीरे- धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दरअसल जहीर और सागरिका दोनों ही मीडिया की चकाचौंध से दूर रहना पसंद करते हैं। अपनी लाइफ को बहुत ही प्राइवेट रखते हैं जिसकी वजह से इन दोनों के अफेयर की खबरें ज्यादा सुनने में नहीं आई थी। वहीं अप्रैल 2017 में जहीर सागरिका के साथ गोवा गए और फिर वहीं उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।

Ad

2017 में कपल ने की थी शादी

गोवा ट्रिप के कुछ दिन बाद सागरिका घटगे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जहीर के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, पार्टनर्स फॉर लाइफ यानी जीवनभर के साथ और हैशटैग में इंगेज्ड लिखा। सगाई की खबरें आने लगी थीं। वहीं लोग उन्हें बधाई भी देने लगे थे। सागरिका जहां हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं जहीर मुस्लिम धर्म से आते हैं। जिसकी वजह से उनके धर्म के मामले ने जरूर तूल पकड़ा था। लेकिन धर्म की दीवार को किनारे कर 27 नवंबर 2017 को दोनों ने कोर्ट मैरेज कर ली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications