Ravichandran Ashwin given the Padma Shri award: रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। किसी को भी इस बात की भनक नहीं थी कि अश्विन इस तरह का कोई ऐलान करने वाले हैं। हालांकि बाद में फैंस ने उनके निर्णय का सम्मान किया। इस बीच अश्विन के फैंस एक लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, अश्विन को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
अश्विन को भारत सरकार से मिलेगा बड़ा सम्मान
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया। इसमें खेल जगत के दिग्गजों के नाम भी शामिल रहे। अश्विन को पद्म श्री से नवाजा जाएगा। वहीं, भारत की हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पद्म विभूषण मिलेगा। अश्विन के अलावा हरविंद्र सिंह, आई एम विजयन और सत्यपाल सिंह को भी पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब हो कि अश्विन की गिनती भारत के सबसे सफल क्रिकेटर्स में होती है। उनका करियर बेहद शानदार रहा है। टेस्ट फॉर्मेट में दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर का जलवा देखने को मिलता था। टेस्ट में अश्विन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए इस दौरान अश्विन ने 8 बार 10 विकेट हॉल लिया और 37 बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे। वहीं वनडे फॉर्मेट में अश्विन के नाम 156 विकेट दर्ज हैं और उन्होंने T20I में 72 विकेट झटके। बल्लेबाजी में अश्विन ने 4 हजार से अधिक रन बनाए।
अश्विन से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को ये सम्मान मिल चुका है। इसमें कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अनिल कुंबले समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। अब अश्विन भी इस खास लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा की गई इस घोषणा के बार में जानने के बाद यकीनन अश्विन काफी खुश होंगे।
भले ही अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन वो अभी भी आईपीएल समेत अन्य टूर्नामेंट्स में खेलना जारी रखेंगे। IPL में इस बार अश्विन CSK के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।