Mithali Raj BCCI Pension: क्रिकेट को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। एक वक्त था जब भारत में सिर्फ पुरुष क्रिकेट को ही पसंद किया जाता था, लेकिन पिछले दो-तीन सालों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भी लोकप्रियता बढ़ी है। फैंस महिला क्रिकेट को भी देखना काफी पसंद करते हैं। महिला क्रिकेटर्स अपने खेल के साथ-साथ अपनी सुंदरता की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज भी सुंदरता के मामले में अन्य महिला क्रिकेटर्स को कड़ी टक्कर देती हैं। सिर्फ सुंदरता ही नहीं, लोकप्रियता मामले में भी वे किसी से कम नहीं हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। मिताली राज के बारे में शायद ही आपको यह पता हो कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वे हर महीने बीसीसीआई से बड़ी रकम लेती हैं। आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह।
करोड़ों की नेटवर्थ के बाद भी मिताली राज बीसीसीआई से लेती है बड़ी रकम
मिताली राज ने साल 2022 में सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया था, तब उनकी उम्र 39 साल थी। वर्तमान समय में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिताली राज की नेट वर्थ 40 से 50 करोड़ रुपए के बीच है, जिसकी बदौलत मिताली राज काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। क्रिकेट से संन्यास और करोड़ों की नेट वर्थ होने के बाद भी मिताली राज हर महीने बीसीसीआई से हजारों रुपए प्राप्त करती हैं। आपको बता दें कि मिताली को यह रकम बीसीसीआई पेंशन के रूप में देती है। पेंशन के रूप में उन्हें हर महीने 52,500 रुपए मिलते हैं।
गौरतलब है कि 42 साल की उम्र में भी मिताली राज सिंगल लाइफ जी रही हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। कई बार उनकी शादी के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा होती है, कि वह कब तक शादी करेंगी। मिताली राज का ऐसा कोई अफेयर भी सुनने में नहीं आया है, जिसके कारण शादी न करने की वजह किसी और को माना जाए। मिताली राज अपनी सिंगल लाइफ में काफी खुश हैं, यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी।