Shivalik Sharma May Be Arrested Soon: बड़ौदा के ऑलराउंडर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके शिवालिक शर्मा पर दुष्कर्म जैसा गंभीर आरोप लगा है। उनके खिलाफ राजस्थान के जोधपुर में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस शिवालिक की गिरफ्तारी की प्लानिंग कर रही है।
आपको बता दें कि क्रिकेटर शिवालिक शर्मा पर कुड़ी भगतासनी के सेक्टर दो में रहने वाली एक युवती ने संगीन आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
शिवालिक शर्मा पार आई बड़ी मुसीबत
पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत के दौरान पुलिस को बताया कि वह फरवरी 2023 में गुजरात के वडोदरा घूमने गई थी, जहां उसकी मुलाकात शिवालिक शर्मा से हुई। उस मुलकात के बाद से दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी हो गई और फोन पर बातचीत के दौरान वे करीब आ गए।
प्यार का एहसास होने के बाद दोनों ने अपने- अपने परिवार को यह बात बताई। इसके बाद दोनों परिवारों ने आपस में मुलाकात की। शिवालिक के माता-पिता अगस्त 2023 में जोधपुर आए और दोनों की सहमति से सगाई भी हो गई। युवती का आरोप है कि सगाई के बाद जब शिवालिक जोधपुर आया तो उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वे राजस्थान में कई जगहों पर घूमने भी गए। मगर, अगस्त 2024 में उसे और उसके परिवार को बड़ौदा बुलाया गया, जहां शिवालिक के माता-पिता ने हम दोनों की शादी पर एतराज जताते हुए सगाई तोड़ दी।
युवती की शिकायत के आधार पर हो सकती है गिरफ्तारी
बिना वजह शादी टूटने से परेशान होकर पीड़ित युवती ने जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना में शिवालिक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एसीपी आनन्द सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीड़िता ने जोधपुर के कुडी थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया हैं। पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। मौका मुआयना करवाया गया और अन्य गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पीड़िता की ओर से मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पुलिस इस मामले में सभी के बयानों के बाद संभव है कि शिवालिक शर्मा की गिरफ्तारी के भी प्रयास हो सकते है।