कौन है स्लेजिंग में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को मुंह तोड़ जवाब देने वाला भारतीय? खुद कंगारू खिलाड़ियों ने किया नाम का खुलासा

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Two - Source: Getty
ऋषभ पंत को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया

India vs Australia Border Gavaskar Trophy : क्रिकेट को भले ही जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन यहां मैदान में 2 टीमों के खिलाड़ियों के बीच रार-तकरार, तीखी नोक-झोंक, स्लेजिंग होना आम हो चुका है। क्रिकेट के मैदान में स्लेजिंग में सबसे ज्यादा किसी टीम का नाम आगे रहता है तो वो ऑस्ट्रेलिया की टीम है। क्रिकेट के मैदान में विरोधी टीम के खिलाड़ियों को परेशान करने और फंसाने के लिए कंगारू खिलाड़ियों ने स्लेजिंग को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया है।

Ad

कौन है वो भारतीय, जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को करता है स्लेज

माना जाता है कि स्लेजिंग ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खून में ही होती है। उन्होंने अक्सर ही इस ट्रिक से अपनी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को काफी तंग किया है, लेकिन वक्त के साथ अब कंगारू टीम के खिलाड़ियों को स्लेजिंग का जवाब मिलने लगा है। पिछले कुछ सालों में वर्ल्ड क्रिकेट की इस सबसे बेहतरीन टीम को अपनी स्लेजिंग का मुंह तोड़ जवाब मिला है। आखिर कौन है वो निडर खिलाड़ी, जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उनके ही अंदाज में करारा जवाब देने से पीछे नहीं रहता है?

कंगारू खिलाड़ियों ने एक सुर में ऋषभ पंत को बताया सबसे बड़ा स्लेजर

कंगारू खिलाड़ियों को स्लेजिंग के मामले में उनके ही अंदाज में जवाब देने वाला और कोई नहीं बल्कि ऋषभ पंत हैं। ये बात हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि खुद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एक स्वर में कबूल किया है। जी हां...स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे 8 खिलाड़ियों ने एक सुर में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम लिया है। वहीं इस वीडियो में पंत को भी लिया गया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि, “मैं ऐसे ही कुछ सोचकर स्लेज नहीं करता था, बल्कि मुझे कोई कुछ बोले तो वो मुझे पसंद नहीं है। तो मैं प्यार से करता हूं।“ हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने पंत को एक मजाकिया शख्स करार दिया।

Ad

ऋषभ पंत 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही दे रहे हैं करारा जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले कुछ सालों में कई बार मैदान में खिलाड़ियों के बीच टेंशन देखी गई है। जिसमें साल 2018 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का वो पल कोई नहीं भूल सकता, जब ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान टिम पेन को ऋषभ पंत ने उन्हीं की भाषा में जोरदार जवाब दिया था। टिम पेन के स्लेजिंग करने के बाद पंत ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम का टेंपरेरी कप्तान कह दिया था। ये मुद्दा काफी चर्चा में रहा था। इसके अलावा भी पंत के द्वारा कही कईं बातें स्टंप माइक में कैद हो चुकी हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications