नेपाल के प्रमुख बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया अचानक संन्यास, जानें कैसा था उनके करियर का रिकॉर्ड

T20 Triangular Tournament - MCC, Nepal & Netherlands
T20 Triangular Tournament - MCC, Nepal & Netherlands

नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला (Gyanendra Malla) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 32 साल के मल्ला ने अपने करियर में 37 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं। मल्ला ने वनडे फॉर्मेट में सात अर्धशतकों की मदद से 876 रन बनाए। 2022 में नामीबिया के खिलाफ उनकी 75 रनों की पारी इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है।

ज्ञानेंद्र मल्ला का अंतरराष्ट्रीय करियर

टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उसमें उन्होंने 120.29 की स्ट्राइक रेट से 883 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल थे। 2019 में भूटान के खिलाफ खेले गए एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में मल्ला द्वारा खेली गई 107 रनों की पारी टी-20 फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इतना ही नहीं, मल्ला का यह 107 रनों का स्कोर नेपाल के बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

मल्ला ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि,

"भावुक लेकिन बेहद आभारी दिल से, मुझे लगता है कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी छुट्टी की घोषणा करने का सही समय है।"

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि,

"इस पवित्र खेल ने, जो मेरे अस्तित्व का सार रहा है - स्थानीय स्तर पर खेलने से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने तक - मुझे जीवन, दृढ़ संकल्प और एकता की शक्ति के बारे में अमूल्य सबक सिखाया है। मैदान पर हर कदम के साथ, मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने, उन पोषित रंगों को पहनना जो देश की आशाओं और सपनों का प्रतीक हैं, में काफी गौरव महसूस हुआ।"

उन्होंने अपने टीम के साथियों, सहकर्मियों, परिवार, और सर्मथकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि,

"मेरे टीम के साथियों को, सिर्फ सहकर्मियों से अधिक होने के लिए धन्यवाद; आप मेरा परिवार बन गए, और साथ में हमने एक अटूट बंधन बनाया। मेरे कोचों और सहायक कर्मचारियों का मार्गदर्शन और मुझ पर विश्वास मेरे करियर को आकार देने में सहायक रहा है। और मेरे समर्थकों, आपकी जय-जयकार मेरे दिल में गूँज रही है, जिसने मैदान पर मेरा उत्साह बढ़ाया है। उतार-चढ़ाव के दौरान, आपके अटूट समर्थन ने मुझे स्थिर बनाए रखा।"

उन्होंने आगे लिखा कि,

"यह विदाई नहीं है; यह मेरी यात्रा का एक नया अध्याय है। एक यात्रा जहां, मैं खेल का कट्टर समर्थक, इसके विकास का गवाह और उस देश का गौरवान्वित ध्वजवाहक बना रहूंगा जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications