पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। नियमित कोच तुषार अरोठे के इस्तीफा देने के बाद पोवार को अब ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोच पद के लिए आवेदन भी मांगे हैं। जब तक नया कोच नहीं मिल जाता, पोवार ये जिम्मेदारी संभालेंगे। 25 जुलाई से 3 अगस्त तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बैंगलोर में कैंप चलेगा। रमेश पोवार को इस कैंप की जिम्मेदारी दी गई है। बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रमेश पोवार को कैंप का जिम्मा सौंपा गया है, क्योंकि इस समय महिला टीम का कोई मुख्य कोच नहीं है। सहायक कोच बीजू जॉर्ज के साथ मिलकर वो कैंप का संचालन करेंगे। सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई ने महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं लेकिन अभी इसमें थोड़ा समय लगेगा। नए कोच की नियुक्ति अगले महीने तक ही हो सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जो आवेदन मंगाए हैं उसके मुताबिक वो ही लोग इस पद के अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 55 साल से कम हो। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई है। रमेश पोवार ने हाल ही में मुंबई रणजी टीम के कोच पद के लिए भी अप्लाई किया था लेकिन वो उसमें सफल नहीं हो सके। अब देखना है कि महिला क्रिकेट टीम के साथ उनका ये छोटा सा सफर कैसा रहता है। गौरतलब है महिला टी20 विश्वकप में 5 महीने से भी कम समय बचा है और भारतीय टीम के मुख्य कोच तुषार अरोठे ने पद छोड़ दिया है। एशिया कप में भारतीय टीम की हार के बाद से ही खिलाड़ियों और कोच के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी। बीसीसीआई की मीटिंग में भी अरोठे नहीं पहुंचे थे तभी विवाद की बातों को और अधिक बल मिला था। हालाँकि अरोठे ने अपना इस्तीफ़ा निजी कारणों से देना बताया है। इसके अलावा उन्होंने कुछ भारतीय खिलाड़ियों के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बारे में बताते हुआ कहा है कि उन्हें टीम के बेहतर भविष्य के लिए आरामदायक जोन से बाहर आने की जरूरत है।