पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी का श्रेय आईसीसी को दिया

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी का श्रेय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् को दिया है। रमीज राजा ने कहा कि आईसीसी के प्रयासों से लंबे समय बाद पाकिस्तान में दिग्गज क्रिकेटर खेलने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'विश्व एकादश की टीम के पाकिस्तान में खेलने से पाकिस्तान में नियमित क्रिकेट के दरवाजे खुल जाएंगे। इसका श्रेय खिलाड़ियों और आईसीसी को जाता है जिन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान ही वे टीमें हैं, जिन्होंने 2009 में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में जाकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। मार्च 2009 में बन्दूकधारियों ने श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला कर दिया था। 2015 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाक-जिम्बाब्वे मैच के दौरान मैदान से 800 मीटर की दूरी पर एक धमाका हुआ था। इसमें दो लोगों की जान गई थी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वहां आयोजित कराया था, जिसमें कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। 5 मार्च को हुए यह मैच बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो गया था। इसके बाद से लेकर अब तक 8 साल हो गए हैं किसी बड़ी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। रमीज राजा का मानना है कि पिछले 8 सालों से पाकिस्तानी टीम जो कोशिश कर रही है उसका अब उसे फल मिलने जा रहा है। पाकिस्तान ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन क्रिकेट खेली है। घरेलू पिच पर किसी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय टीम से मैच नहीं होने के बावजूद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया है। दो पाकिस्तान सुपर लीग का सफल आयोजन, चैंपियंस ट्रॉफी में जीत, यूएई में जीत और टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन हर जगह पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। हाल ही में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने भी कहा कि पाकिस्तान की मदद के लिए वहां क्रिकेट होना जरुरी है। आपको बता दें फॉफ डू प्लेसी की कप्तानी में विश्व एकादश की टीम पाकिस्तान में 10 सितंबर से टी-20 सीरीज खेलेगी