Basit Ali Slams India Head Coach Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद खिलाड़ियों के अलावा टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। जिस तरह से गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक रहा है, उसको लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी भारतीय कोच को बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि जो क्रिकेट को इज्जत नहीं देगा, उसे क्रिकेट टाटा बॉय-बॉय कह देगा।
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी 1-3 से गंवा दी। इस तरह टीम इंडिया गौतम गंभीर की कोचिंग में लगातार दो टेस्ट सीरीज हार गई। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम मुकाबला हार गई।
गौतम गंभीर को बासित अली ने लगाई लताड़
वहीं इस हार के बाद गौतम गंभीर समेत पूरे कोचिंग स्टाफ पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
गौतम गंभीर के लिए यह बेस्ट टाइम है कि वो आकिब जावेद की फिलॉसफी को अपनाएं। क्रिकेट को इज्जत दो। जो क्रिकेट को इज्जत नहीं देगा, टाटा बाय बाय। यही मैसेज होना चाहिए। आकिब जावेद ने पाकिस्तान में सुपरस्टार कल्चर को खत्म कर दिया है। जिनको लगता था कि मैं बहुत जरूरी हूं आकिब जावेद ने उनसे कहा कि यह तुम्हारी गलतफहमी है। उन्होंने कहा कि हर एक खिलाड़ी एकसमान है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे। उन्होंने इस दौरान कहा था कि वो टीम में सबको एक समान समझते हैं और किसी को लेकर पक्षपात नहीं करते हैं। गौतम गंभीर ने कहा था कि ड्रेसिंग रूम के माहौल को अच्छा बनाए रखने के लिए उनका ईमानदार होना जरूरी है।