पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने भारत के खिलाफ उगला जहर, Champions Trophy में टीम इंडिया की जीत को लेकर लगाया बड़ा आरोप

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
टीम इंडिया की जीत को लेकर आया बड़ा बयान

Former Pakistan Pacer Takes a Dig At India : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर भारत के लिए काफी अच्छा रहा। टीम इंडिया ने बिना एक भी मैच गंवाए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। भारत ने लीग स्टेज में अपने सारे मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया। वहीं टीम इंडिया की यह सफलता पाकिस्तान को पच नहीं रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने टीम इंडिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भारत को इस चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ जीत उनके आसान शेड्यूलिंग की वजह से मिली हैं।

Ad

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारत ने वहां पर जाकर खेलने से इंकार कर दिया था। इसी वजह से हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया ने अपने सारे ही मैच दुबई में खेले। भारत ने अपने सारे मैच एक ही वेन्यू दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला। इसी वजह से टीम इंडिया को लेकर काफी ज्यादा आरोप लगाए गए कि भारत को काफी सहूलियत दी गई और बाकी टीमों को नहीं दिया गया।

जुनैद खान ने साधा टीम इंडिया पर निशाना

इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज जुनैद खान ने भी भारत के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट करके हुए टीम इंडिया के ऊपर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। जुनैद खान ने अपने ट्वीट में कहा,

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीमों ने इतने किलोमीटर का सफर तय किया। न्यूजीलैंड ने 7150 किलोमीटर का सफर तय किया। दक्षिण अफ्रीका ने 3286 किलोमीटर का सफर तय किया। जबकि भारत ने जीरो किलोमीटर का सफर तय किया।

आपको बता दें कि टीम इंडिया को लेकर अक्सर पाकिस्तान की तरफ से सवाल उठाए गए कि एक ही जगह खेलने की वजह से उन्हें फायदा हुआ है। दरअसल पाकिस्तान का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम को सबसे पहले न्यूजीलैंड से अपने होम ग्राउंड में हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद भारतीय टीम से भी उन्हें दुबई में बुरी तरह से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसी वजह से टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। जबकि दूसरी तरफ भारत ने काफी शानदार खेल दिखाया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications