Karun Nair Breaks Big Record in List A Cricket: मौजूदा समय में भारत में विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच जारी है। आज छठे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। विदर्भ की टीम मुकाबला उत्तर प्रदेश से हुआ। इस मैच में विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखा और टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक जड़ने में कामयाबी हासिल की। इसी के साथ वह मयंक अग्रवाल और प्रभसिमरन सिंह के साथ इस सीजन में लगातार तीन शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
करुण नायर ने लिस्ट ए क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त
करुण नायर ने अपनी इस पारी की मदद से लिस्ट ए क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, वह पांच पारियों में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 112 रन बनाए थे। इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44 रन बनाए। चंडीगढ़ के विरुद्ध इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने 163* की शानदार पारी खेली थी।
तमिलनाडु के गेंदबाजों की भी नायर ने धुनाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और नाबाद 112 रन बनाए थे। यूपी के खिलाफ उन्होंने 112 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। यूपी के खिलाफ 70 रन बनाते ही नायर लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए 500 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए।
इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन के लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। फ्रैंकलिन ने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए 527 रन बनाए थे।
गौरतलब हो कि नायर 2023 में विदर्भ की टीम का हिस्सा बने थे। इससे पहले उन्होंने 11 सीजन कर्नाटक की ओर से खेले थे। IPL 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में भी करुण नायर दो सालों बाद किसी टीम का हिस्सा बनने में सफल हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख रूपये में खरीदा।नायर आईपीएल के 9 सीजन खेल चुके हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए की थी।