भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सेलेक्टर सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका टूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम इस टूर पर साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराएगी। सरनदीप सिंह के मुताबिक प्रोटियाज टीम में केवल कुछ ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इसी वजह से उनकी टीम काफी कमजोर लग रही है।
भारत ने सेंचूरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका को एक बड़े अंतर से हरा दिया। वहीं आगामी मुकाबलों को देखते हुए भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। टीम के पास एक से बढ़कर एक कई दिग्गज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। जबकि प्रोटियाज टीम के केवल कुछ ही प्लेयर परफॉर्म कर पा रहे हैं और कुछ प्लेयर मौजूद नहीं हैं।
साउथ अफ्रीका के पास बेहतरीन बल्लेबाज नहीं हैं - सरनदीप सिंह
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक सरनदीप सिंह ने भारत के 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा,
भारतीय टीम 3-0 से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर सकती है क्योंकि मेजबान टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं है। डीन एल्गर समेत कुछ ही प्लेयर हैं जो दबाव में खेल सकते हैं लेकिन अगर सारा प्रेशर इन खिलाड़ियों के ऊपर ही रहेगा तो फिर टीम जीत हासिल नहीं कर सकती है क्योंकि भारतीय टीम का गेंदबाजी अटैक काफी शानदार है। पहले टेस्ट में बारिश की वजह से मुकाबला पांचवें दिन तक गया। अगर बारिश ना हो तो तीन या चार दिन में मैच खत्म हो जाएंगे।
इससे पहले पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी वर्तमान भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के मुकाबले काफी मजबूत बताया था। हरभजन सिंह ने कहा कि वर्तमान भारतीय टीम बेहद शानदार है और उनका मुकाबला प्रोटियाज टीम नहीं कर सकती है।