रवि शास्त्री के बाद एक और दिग्गज ने दी विराट कोहली को ब्रेक लेने की सलाह

विराट कोहली काफी खराब फॉर्म में हैं (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली काफी खराब फॉर्म में हैं (Photo Credit - IPLT20)

विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उनको पूर्व क्रिकेटरों द्वारा तरह-तरह के सुझाव भी मिल रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बाद अब एक और दिग्गज ने उन्हें रेस्ट लेने की सलाह दी है। पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा है कि विराट कोहली को ब्रेक की जरूरत है।

विराट कोहली पिछले काफी समय से लगातार खराब फॉर्म में चल रहे हैं। इंटरनेशनल मैचों के बाद अब वो आईपीएल में भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। अगर किसी मैच में वो बड़ी पारी खेलते भी हैं तो उनकी स्ट्राइक रेट काफी कम रहती है। दुनिया जिस विराट कोहली को जानती है वो अब वैसी बल्लेबाजी बिल्कुल भी नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि उनको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

विराट कोहली को रेस्ट की जरूरत है - एमएसके प्रसाद

एमएसके प्रसाद के मुताबिक विराट कोहली को आईपीएल से रेस्ट ले लेना चाहिए ताकि एशिया कप के लिए वो पूरी तरह से रिफ्रेश रहें। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा,

हां मैं भी चाहता हूं कि विराट कोहली ब्रेक लें ताकि एशिया कप से पहले खुद को रिफ्रेश कर सकें और उस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

आपको बता दें कि इससे पहले रवि शास्त्री ने कहा था कि विराट कोहली को आईपीएल से ब्रेक ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा था कि अगर कोहली को अपना इंटरनेशनल करियर लंबा करना है तो फिर उन्हें तुरंत आईपीएल से अपना नाम वापस ले लेना चाहिए।

रवि शास्त्री ने कहा था कि कभी - कभी आपको अपने करियर में बैलेंस बनाना पड़ता है। इस साल वो आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन अगर आपको अपना करियर लंबा करना है और 6-7 साल तक खेलना है तो फिर आईपीएल से नाम वापस ले लीजिए।

Quick Links