पत्नी से मिले धोखे के बाद पूरी तरह से टूट गया था यह पूर्व क्रिकेटर, बेटे को भी अपनाने से कर दिया था इंकार; पढ़ें पूरी कहानी

Legendary Cricketers Promote Road Safety World Series - Source: Getty
Legendary Cricketers Promote Road Safety World Series - Source: Getty

When Tillakaratne Dilshan First wife cheated on him: श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक ओपनर तिलकरत्ने दिलशान जितना क्रिकेट की दुनिया में फेमस हैं उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है। साल 2008 में तिलकरत्ने के जीवन में एक ऐसा भूचाल आया था, जिसे वह सालों तक भूल नहीं पाए। हम बात कर रहे हैं तिलकरत्ने दिलशान की पहली शादी के बारे में। तिलकरत्ने दिलशान की पहली पत्नी का नाम निलंका है।

Ad

शादी के बाद से ही तिलकरत्ने दिलशान और उनकी पत्नी के बीच लड़ाईयां होने लगी थीं। जिसके चलते दोनों अलग- अलग रहने लगे थे। लेकिन यह लड़ाई सिर्फ लड़ाई तक सीमित नहीं रही, दिलशान की वाइफ ने उनके साथ बेवफाई की। इस बेवफाई में उनके करीबी दोस्त भी शामिल थे। जब दिलशान को इस बारे में पता चला तो वह पूरी तरह टूट गए थे। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

दिलशान की वाइफ ने दिया था धोखा

दरअसल निलंका और दिलशान की अक्सर लड़ाई होती रहती थी, जिसकी वजह से दोनों कुछ समय बाद अलग रहने लगे। इस बीच दिलशान की ही टीम के खिलाड़ी उपुल थरंगा की उनकी पत्नी निलंका से नजदीकियां बढ़ गई थीं। वो निलंका से मिलने उनके घर भी जाते थे। जब दिलशान को ये बात पता चली तो उन्होंने निलंका को तलाक दे दिया। तिलकरत्ने दिलशान और निलंका का एक बेटा भी था। लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी के बच्चे पर भी हक नहीं जताया। दिलशान अपने दोस्त उपुल थरंगा और पत्नी निलंका से मिले धोखे से इतना टूट गए कि उन्होंने अपने बेटे को भी नहीं अपनाया। दिलशान का बेटा अब थरंगा और निलंका के साथ ही रहता है।

Ad

दोस्त मंजूला से की थी दूसरी शादी

तिलकरत्ने दिलशान ने निलंका विथेंज से अलग होने के बाद साल 2008 में दूसरी शादी की। उन्होंने अपनी दोस्त मंजूला से दूसरी शादी रचाई। दोनों के दो बच्चे हैं। दिलशान और मंजूला अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि निलंका से अलग होने के बाद दिलशान काफी दिनों तक इतने दुखी हो गए थे कि वह खुद को संभाल नहीं पा रहे थे। इस दौरान उनकी दूसरी पत्नी मंजूला ने उनका खूब साथ दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications