'इस फॉर्म में सूर्या को कंट्रोल करना मुश्किल...'- भारत के पूर्व दिग्गज ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को दी तगड़ी चेतावनी

भारत ने इस मैच को 47 रन से जीता (Photo: ICC/Getty)
भारत ने इस मैच को 47 रन से जीता (Photo: ICC/Getty)

Anil Kumble Warns Bowlers after Suryakumar Yadav Explosive Batting: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। मेन इन ब्लू ने टूर्नामेंट के अपने पांचवें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की, जिसमें सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा। सूर्या की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने विरोधी टीम को उनसे बचकर रहने की सलाह दी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 53 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189 से ऊपर का रहा। सूर्या की पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की ही बदौलत टीम इंडिया 181/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाई थी।

गेंदबाजों को पता नहीं है उनके खिलाफ कहां गेंदबाजी करनी है- अनिल कुंबले

सूर्या की इस पारी में अनिल कुंबले का भी दिल जीत लिया। ईएसपीएन क्रिकइंफो के टाइमआउट शो पर बातचीत के दौरान कुंबले ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन से भारत को वह ताकत मिलती है जिसकी उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी से जरूरत थी।

उन्होंने कहा, 'यह भारत को वह शक्ति और स्ट्रोक देते हैं, जिसकी आपको चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी से जरूरत होती है। यह निश्चित रूप से विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव डालता है क्योंकि इस तरह के फॉर्म में सूर्या को नियंत्रित करना आसान नहीं है। आपको नहीं पता कि उनके खिलाफ कहां गेंदबाजी करनी है, जहां भी आप गेंदबाजी करते हैं, फील्ड ऐसी होती है कि आपको उन्हें बाउंड्री लगाने से रोकना मुश्किल लगता है। यह निश्चित रूप से भारत के लिए अच्छा संकेत है। सुपर 8 का पहला मैच और सूर्या इस तरह के फॉर्म को हासिल कर रहे हैं।'

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 90 पर 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद सूर्या ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी और भारत ने 181/8 का स्क्रोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में अफगान टीम 134 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications