#3 वर्ल्ड टी-20 2007- आखिरी ओवर का ड्रामा
साल 2007 में हुआ वनडे वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए निराशाजनक रहा। दोनों ही टीमें ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गईं। हालांकि इसी साल हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप से दोनों ने कमबैक किया और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
दोनों के फाइनल में पहुंचने के बाद फैंस को एक और क्लासिक मैच देखने का मौका मिला। आलम यह था कि मैच आखिरी ओवर तक गया जहां पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन तो वहीं भारत को 1 विकेट चाहिए था।
मिस्बाह-उल-हक़ के क्रीज पर होने के चलते मैच पाकिस्तान की तरफ झुका दिख रहा था। भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर काफी दबाव था और लास्ट ओवर फेंकने के लिए उन्हें अनुभवी हरभजन सिंह और जोगिंदर शर्मा में से किसी एक को चुनना था।
धोनी ने बॉल जोगिंदर को दी और उनके इस फैसले ने इतिहास में अलग ही जगह बना ली। जोगिंदर सिंह ने मिस्बाह को आउट कर भारत को चैंपियन बनाया।