4 यादगार पल जो वर्ल्ड कप में हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान देखने को मिले हैं

सौरव गांगुली और वकार यूनुस
सौरव गांगुली और वकार यूनुस

#2 वर्ल्ड कप 1992: जावेद बनाम मोरे

youtube-cover

1992 में पहली बार वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ। इस मैच का नेचर और वह भी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में, यहां मामला तगड़ा था और प्लेयर्स पर काफी ज्यादा प्रेशर।

भारत ने पहले बैटिंग की और सचिन तेंदुलकर (52) तथा कपिल देव (25) की बदौलत 216 रन का ठीकठाक स्कोर खड़ा किया। जवाब में बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए।

शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद आमिर सोहैल और जावेद मियांदाद ने अपने अनुभव का इस्तेमाल कर पारी को संभालना शुरू किया। इसी पार्टनरशिप के दौरान एक मजेदार और आइकॉनिक घटना हुई। इंडियन विकेटकीपर किरन मोरे विकेट के पीछे से लगातार मियांदाद को परेशान कर रहे थे। गुस्साए मियांदाद ने इसकी शिकायत अंपायर से की लेकिन अंपायर ने इसपर ध्यान नहीं दिया।

इसी बीच मियांदाद के एक शॉट पर मोरे ने उन्हें रनआउट करने की कोशिश की और इसके बाद मियांदाद ने अपना बल्ला हाथ में लेकर छलांग मारनी शुरू कर दी। मियांदाद अपने इस एक्शन से मोरे को चिढ़ा रहे थे।

Quick Links