4 यादगार पल जो वर्ल्ड कप में हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान देखने को मिले हैं

सौरव गांगुली और वकार यूनुस
सौरव गांगुली और वकार यूनुस

#1 वर्ल्ड कप 1996: सोहेल और प्रसाद की झड़प

भारत-पाकिस्तान 1996 विश्व कप
भारत-पाकिस्तान 1996 विश्व कप

यह पल इस आर्टिकल में अब तक बताए गए सारे पलों में बेस्ट और सबसे यादगार है। भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1996 के वर्ल्ड कप का क्वार्टर-फाइनल चल रहा था।

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर्स में 287 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने आमिर सोहैल और सईद अनवर की बदौलत तेज शुरुआत की। यह दोनों की बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को जमकर धो रहे थे। पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़ने के बाद अनवर तो आउट हो गए लेकिन सोहैल का कहर अब भी जारी था।

15 ओवर से पहले पाकिस्तान ने 100 रन पूरे कर लिए थे और मैच आसानी से उनकी तरफ झुकता दिख रहा था। हालांकि 15वां ओवर लेकर आए वेंकटेश प्रसाद के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। इस ओवर में लगातार दो डॉट बॉल्स के बाद सोहैल ने ओवर की पांचवीं बॉल पर चौका जड़ा और फिर प्रसाद को चिढ़ाने आगे तक चलकर आए और अपना बल्ला बाउंड्री की तरफ करके दिखाया।

प्रसाद ने अगली ही बॉल पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर अपना बदला लिया और मैच का रुख भी बदल दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now