#2 पंकज रॉय
पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी पंकज रॉय का जन्म 31 मई 1928 को ढाका बंगाल में हुआ था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी। इन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 46 मैच खेले थे जिनमें उन्हें 2442 रन बनाए इनमें 5 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है। साथ ही साथ इस दौरान उन्होंने 1 विकेट भी झटका। इन्हें साल 1959 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने का अवसर प्राप्त हुआ था। यह टेस्ट मैच भारत हार गया था। इस टेस्ट मैच के बाद पंकज रॉय को दोबारा टेस्ट टीम की कप्तानी करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ। पंकज रॉय ने अपना आखिरी टेस्ट में इस साल 1960 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला, यह टेस्ट मैच मुंबई में खेला गया था।पंकज रॉय का देहांत 4 फरवरी 2001 में कोलकाता में हुआ।