#3 चंदू बोर्डे
पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चंदू बोर्डे का जन्म 21 जुलाई 1934 को हुआ था। इस दाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 28 नवंबर 198 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। इन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 55 टेस्ट मैचों में 3061 रन बनाए थे जिनमें 5 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 52 विकेट भी झटके थे। चंदू बोर्डे को साल 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। भारतीय टेस्ट टीम यह मैच हार गई इस टेस्ट मैच के बाद चंदू बोर्डे को दोबारा कभी भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। चंदू बोर्डे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 9 नवंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। चंदू बोर्डे ने कई मौकों पर भारतीय टीम के मैनेजर का कार्य भी किया है। फिलहाल 85 वर्ष चंदू बोर्डे अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।