#3 मोहम्मद सिराज - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मोहम्मद सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2017 में 2 करोड़ 60 लाख रूपए में खरीदा था और पहले सीजन में सिराज ने 6 मैच में 10 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिराज को 2018 में अपने साथ जोड़ा। पिछले सीजन सिराज ने बैंगलोर के लिए 11 मैचों में 11 विकेट लिए थे, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 8.95 का था। इस सीजन सिराज ने 9 मैचों में 7 विकेट लिए हैं, लेकिन इस सीजन भी वह काफी महंगे साबित हुए हैं।
सिराज का पूरा आईपीएल करियर देखें तो उन्होंने 26 मुकाबलों में 28 विकेट हासिल किए हैं और उनकी इकॉनमी 9.20 की रही है। इस सीजन सिराज ने लगभग हर मुकाबले में महंगी गेंदबाजी की है और बैंगलोर को मुश्किल में डाला है। बैंगलोर की सबसे बड़ी समस्या उनकी गेंदबाजी ही रही है और उन्हें अगले सीजन सिराज को रिलीज कर देना चाहिए।