#2 रॉबिन उथप्पा - कोलकाता नाइटराइडर्स
रॉबिन उथप्पा ने पहले सीजन से लगातार हर सीजन आईपीएल में हिस्सा लिया है और उनके नाम 174 आईपीएल मुकाबलों में 3,319 रन हैं। 2014 में कोलकाता को आईपीएल खिताब जिताने में उथप्पा ने अहम भूमिका निभाई थी। 2014 उनके आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन सीजन रहा जिसमें उन्होंने 16 मुकाबलों में 660 रन बनाए। इस सीजन भी उथप्पा का प्रदर्शन ज़्यादा खराब नहीं रहा है, लेकिन उनकी लगातार गिर रही स्ट्राइक रेट कोलकाता के लिए चिंता का विषय है।
इस सीजन उथप्पा ने 9 मैचों में 119 की स्ट्राइक रेट के साथ 220 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। पिछले सीजन उथप्पा की स्ट्राइक रेट 132 से ज़्यादा की थी, लेकिन इस सीजन वह बड़े शॉट खेल पाने में संघर्ष कर रहे हैं। बैंगलोर के खिलाफ उथप्पा ने 20 गेंदों में 9 रनों की बेहद खराब पारी खेली थी जिसके बाद वह आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। निश्चित ही अब कोलकाता को उथप्पा के ऊपर सोचना चाहिए।