#1 अंबाती रायडू - चेन्नई सुपरकिंग्स
अंबाती रायडू का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है और उन्होंने 2010 से लेकर 2017 तक लगातार मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। मुंबई के लिए ज़्यादातर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले रायडू को 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा था। चेन्नई के लिए अपने पहले सीजन में रायडू ने ओपनर के तौर पर लगभग 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 16 मैचों में 602 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे।
इस सीजन की शुरुआत होने से पहले ही रायडू फॉर्म में नहीं थे और आईपीएल में भी उऩका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। रायडू ने इस सीजन 9 मैचों में 90 की स्ट्राइक रेट के साथ 163 रन बनाए हैं और वर्ल्ड कप के लिए भी उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं हुआ है। रायडू की बल्लेबाजी लगातार धीमी होती जा रही है और आईपीएल में तो फटाफट क्रिकेट खेलने वालों का बोलबाला रहता है।