चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ा, ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने भारत 'ए' को सीरीज में 1-0 से हराया

भारत 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के बीच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर रविवार को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका। पूरे दिन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और अंपायरों ने मैच समाप्ति की घोषणा कर दी। यह मुकाबला ड्रॉ रहा। इसी के साथ भारत 'ए' का ऑस्ट्रेलिया दौरा निराशाजनक परिणाम के साथ समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने दो मैचों की अनाधिकृत टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की। मेजबान टीम ने पहला टेस्ट तीन विकेट से जीता था। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 'ए' की तरफ से शतक लगाने वाले बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हिल्टन ने 193 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 117 रन की पारी खेली थी। बहरहाल, मेहमान टीम के लिए बारिश का होना अच्छा ही रहा क्योंकि दूसरी पारी में दमदार पारी के बाद वह अचानक लड़खड़ा गई थी। भारत 'ए' ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 60 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए थे। वह मेजबान टीम के स्कोर से 108 रन पीछे थी जबकि उसके 6 विकेट ही शेष थे। पहली पारी में भारत 'ए' की पूरी टीम 169 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने 435 रन का विशाल स्कोर बनाते हुए 266 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। भारत 'ए' की तरफ से दूसरी पारी में ओपनर अखिल हर्वधकर ने 82 रन की नाबाद पारी खेली। चौथे दिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। अखिल ने 188 गेंदों में 6 चौके व तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाए थे। उनके साथ संजू सैमसन ने भी टिकाऊ पारी खेलते हुए नाबाद 34 रन बनाए थे। सैमसन ने 76 गेंदों में तीन चौको की मदद से 34 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया 'ए' की ओर से जान हॉलैंड ने तीन विकेट लिए जबकि एक बल्लेबाज रनआउट हुआ था। अखिल के साथ 84 रन की साझेदारी करने वाले ओपनर फैज़ फज़ल (29) को डीन ने रनआउट करके भारत की मुसीबतों को बढ़ा दिया था। इसके बाद करुण नायर (1), मनीष पांडे (8) और कप्तान नमन ओझा (0) सस्ते में आउट हो गए थे। भारत 'ए' की टीम इस टेस्ट में शुरुआत से ही मुश्किलों में फंसी रही। पहले उसके बल्लेबाज फ्लॉप हुए और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई। इसके बाद गेंदबाजी में भी शार्दुल ठाकुर के अलावा किसी गेंदबाज ने अधिक प्रभावित नहीं किया। शार्दुल ने 101 रन देकर पांच विकेट लिए। जयंत यादव ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वरुण आरोन और हार्दिक पांड्या एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए थे। भारत 'ए' ने टेस्ट सीरीज से पहले चतुष्कोणीय सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था। भारत 'ए' के अलावा इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 'ए', दक्षिण अफ्रीका 'ए' और नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड ने हिस्सा लिया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications